Vistaar NEWS

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, चोट के चलते कमिंस बाहर, वर्ल्ड कप के लिए टीम में 2 बड़े बदलाव

pat cummins

पैट कमिंस

Australia T20 World Cup 2026: आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार प्लेयर पैट कमिंस चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर टीम में बेन ड्वारशुइस को शामिल किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 11 फरवरी को आयरलैंड से होना है.

ग्रुप बी की सबसे ताकतवर और खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलियाई टीम को कमिंस के बाहर होने से तगड़ा झटका लगा है. कमिंस एशेज में भी एक ही टेस्ट खेल पाए थे और अब पीठ की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में शॉर्ट की जगह कौन?

कमिंस के चोट के कारण बाहर होने के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में एक और बदलाव किया है. टीम मैनेजमेंट ने मैट शॉर्ट को बाहर कर दिया है, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अब उनकी जगह रेनशॉ को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. रेनशॉ ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा है.

कमिंस की जगह लेंगे ड्वारशुइस

ड्वारशुइस की बात करें तो वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. कमिंस की भरपाई तो आसान नहीं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ड्वारशुइस पर भरोसा जताया है क्योंकि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की काबिलियत क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मैट में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. सिलेक्टर टोनी डोडेमेड के मुताबिक, कमिंस को पीठ की चोट से उबरने के लिए अभी कुछ और वक्त चाहिए, ऐसे में ड्वारशुइस एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

बता दें कि वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को अन्य मुकाबले जिम्बॉब्बे, मेजबान श्रीलंका और ओमान की टीम से होंगे, जो 13, 16 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Instagram: इंस्टाग्राम से ‘गायब’ किंग कोहली का अकाउंट फिर एक्टिव, फैंस ने ली राहत की सांस

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश हेज़लवुड, मैट कुह्नमैन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

Exit mobile version