India T20 World Cup 2026 jersey: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च हो गई है. रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन-डे सीरीज के दूसरा मैच की पहली पारी खत्म होने के बाद जर्सी को लॉन्च किया गया. वर्ल्ड कप विजेता रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने BCCI सचिव देवजीत सैकिया और एडिडास के एक अधिकारी के साथ नई जर्सी की पहली झलक दिखाई. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की जर्सी कैसी है?
20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की जर्सी गहरे नीले रंग की है. जर्सी के किनारों पर नारंगी रंग है. वहीं, इस जर्सी के कॉलर पर भारत का झंडा यानी तिरंगा है. साथ ही कंधे पर सफेद पट्टियां हैं और जर्सी पर नीले रंग की धारियां भी हैं.
T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल
T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच 7 फरवरी से शुरू होंगे. T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे. यानी सभी मैच भारत और श्रीलंका में ही होंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 7 फरवरी को पहला मैच खेलेगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ भारत मैच खेलकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस वर्ल्ड कप का फाइन मैच 8 मार्च को होगा.
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए BCCI ने भारत-साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के दूसरे मैच के दौरान टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है.#TeamIndia | Jersey | 2026 T20 WC | #t20worldcup2026 pic.twitter.com/isYG0pNT8l
— Vistaar News (@VistaarNews) December 3, 2025
वर्ल्ड कप शेड्यूल के हिसाब से भारत 4 मैच खेलेगा. 7 फरवरी को पहले मैच के बाद भारत का दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ होगा. इसके बाद तीसरा मैच 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. इसके बाद आखिरी मैच 18 फरवरी को भारत और नीदरलैंड के बीच होगा.
चार ग्रुप में खेलेंगी 20 टीम
T20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर एक ग्रुप में 5-5 टीमों को बांंटा गया है. इस साल वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को भी एक ही टीम में रखा गया है.
ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बी – ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी – इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप डी – न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा
