T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले अमेरिकी क्रिकेटर अली खान (Ali Khan) के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. पाकिस्तानी मूल के इस तेज गेंदबाज ने दावा किया कि भारत ने उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है. हालांकि, अब इस मामले में अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी (ICC) के सूत्रों ने सच्चाई सामने रखी है.
क्या है वीजा विवाद?
अमेरिकी तेज गेंदबाज अली खान ने 13 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह ‘केएफसी’ खाते नजर आ रहे थे. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा— “भारत का वीजा नहीं मिला, लेकिन KFC जीत गया.” अली के इस पोस्ट के बाद यह खबर आग की तरह फैल गई कि भारत ने पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. अली खान के साथ-साथ शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल के वीजा को लेकर भी ऐसी ही अटकलें लगाई जाने लगीं.
यूएसए क्रिकेट का ‘फैक्ट चेक’
विवाद बढ़ने के बाद यूएसए क्रिकेट के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर टेलीकॉमएशियाडॉटनेट को बताया है कि अली खान का दावा पूरी तरह सही नहीं है. अधिकारी के अनुसार किसी भी खिलाड़ी का वीजा आवेदन आधिकारिक तौर पर खारिज नहीं किया गया है. यह केवल एक ‘प्रशासनिक देरी’ है. चूंकि ये खिलाड़ी पाकिस्तान में पैदा हुए हैं, इसलिए भारत के नियमों के तहत उनकी सुरक्षा जांच और दस्तावेजी प्रक्रिया में अधिक समय लगता है.
यह भी पढ़ें: Under-19 World Cup 2026: वर्ल्ड कप में आज भारत और अमेरिका की होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें मैच
अन्य टीमें भी इस समस्या के घेरे में
यह समस्या केवल अमेरिका तक सीमित नहीं है. वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली कम से कम 8 अन्य टीमों में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी शामिल हैं. इंग्लैंड के आदिल राशिद और रेहान अहमद जैसे खिलाड़ियों को भी इसी तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ सकता है. यूएई, ओमान, कनाडा, नीदरलैंड्स और इटली की टीमों में भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है.
