T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बहिष्कार का बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड (BCB) का फैसला उनके खेल इतिहास का सबसे महंगा आत्मघाती कदम साबित होने वाला है. सुरक्षा का हवाला देकर भारत आने से इनकार करने के बाद, बांग्लादेश न केवल टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, बल्कि उसे अब एक ‘वित्तीय प्रलय’ का सामना करना पड़ रहा है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक फैसले से बांग्लादेश को सीधे तौर पर 240 से 250 करोड़ रुपये का नुकसान होने वाला है.
240-250 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान
पीटीआई (PTI) और अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा न लेने की वजह से बांग्लादेश को आईसीसी से मिलने वाली सालाना आय में भारी कटौती का सामना करना पड़ेगा. आईसीसी के राजस्व हिस्सेदारी (Revenue Share) से मिलने वाले करीब 27 मिलियन डॉलर (लगभग 240-250 करोड़ रुपये) रोक दिए जा सकते हैं. इस फैसले से बीसीबी (BCB) की वार्षिक आय में 60% तक की भारी गिरावट आने का अनुमान है.
ICC का ‘जुर्माना’ और ‘पार्टिसिपेशन फीस’ का जाना
आईसीसी के ‘मेंबर पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट’ (MPA) के तहत, अगर कोई बोर्ड वैश्विक इवेंट के लिए प्रतिबद्धता जताने के बाद पीछे हटता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होती है. बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज की पार्टिसिपेशन फीस के तौर पर मिलने वाले $300,000 से $500,000 (करीब 2.5 से 4 करोड़ रुपये) का सीधा नुकसान होगा. आईसीसी बीसीबी पर $2 मिलियन (लगभग 16.5 करोड़ रुपये) तक का अतिरिक्त जुर्माना लगा सकता है.
स्पॉन्सरशिप और ब्रॉडकास्टिंग में ‘दिवाला’
केवल बोर्ड ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश के पूरे क्रिकेट इकोसिस्टम को इसकी कीमत चुकानी होगी. बांग्लादेश के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर ‘टी स्पोर्ट्स’ (T Sports) को करीब 300 करोड़ टका का नुकसान होने की आशंका है. विज्ञापन कंपनियों और प्रायोजकों (Sponsors) द्वारा करीब 100 करोड़ टका के हाथ खींचने की खबर है. जब टीम वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर नहीं होगी, तो ब्रांड्स अपना पैसा लगाने से बचेंगे.
भविष्य के द्विपक्षीय सीरीज और द्विपक्षीय संबंधों पर असर
इस बहिष्कार का असर केवल इसी वर्ल्ड कप तक सीमित नहीं रहेगा. इस साल अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित भारत का बांग्लादेश दौरा अब रद्द होने की कगार पर है. इस एक सीरीज से होने वाली कमाई बांग्लादेश की 10 अन्य सीरीज के बराबर होती है. भविष्य में बांग्लादेश को आईसीसी इवेंट्स की मेजबानी मिलने की संभावनाएं अब न के बराबर रह गई हैं.
खिलाड़ियों के करियर और कमाई पर चोट
सबसे ज्यादा नुकसान बांग्लादेश के उन खिलाड़ियों को होगा जो टी20 वर्ल्ड कप के जरिए वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाना चाहते थे. खिलाड़ियों को टूर्नामेंट बोनस और मैच फीस का बड़ा हिस्सा खोना पड़ेगा. कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता था, जो अब बिना खेले ही समाप्त हो गया है.
