T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम के वेन्यू को लेकर चल रहा विवाद सुलझता नहीं दिख रहा है. आईपीएल से मुस्तफिज़ुर रहमान के बाहर होने के बाद उपजे राजनीतिक तनाव के कारण बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है. बीसीबी की मांग है कि उसके सभी मैच भारत से हटाकर सह-मेजबान श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं.
भारत में ही ‘प्लान-बी’ तैयार
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी और बीसीसीआई ने बांग्लादेश की मांग के जवाब में एक बीच का रास्ता निकाला है. हालांकि बांग्लादेश श्रीलंका में खेलना चाहता है, लेकिन आईसीसी ने चेन्नई और तिरुवनंतपुरम के क्रिकेट संघों से संपर्क किया है.
चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम पहले से ही वर्ल्ड कप के 7 मैचों की मेजबानी कर रहा है. टीएनसीए अधिकारियों ने संकेत दिया है कि उनके पास 8 पिचें उपलब्ध हैं, इसलिए वे अतिरिक्त मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हैं. तिरुवनंतपुरम ने भी बांग्लादेश के मैचों को होस्ट करने की इच्छा जताई है.
यह भी पढ़ें: सुरक्षा का डर या कूटनीति? जब इन 6 दिग्गज टीमों ने ICC टूर्नामेंट में खेलने से कर दिया था साफ इनकार
आज आ सकता है बड़ा फैसला
बांग्लादेश ने दो बार आईसीसी को औपचारिक पत्र लिखकर वेन्यू बदलने की गुहार लगाई है. उम्मीद की जा रही है कि आज आईसीसी इस मामले पर पर अपनी औपचारिक प्रतिक्रिया दे सकती है. हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने में बहुत कम समय बचा है, ऐसे में लॉजिस्टिक चुनौतियों को देखते हुए मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करना आईसीसी के लिए लगभग नामुमकिन है.
इसी कारण चेन्नई और तिरुवनंतपुरम को विकल्प के तौर पर तैयार रखा गया है. आईसीसी का मानना है कि चेन्नई और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में मैचों को आयोजित करना सुरक्षित और आसान होगा. अब देखना यह होगा कि क्या बीसीबी इन नए भारतीय वेन्यू पर खेलने के लिए राजी होता है या अपनी जिद पर अड़ा रहता है.
