Vistaar NEWS

T20 World Cup 2026: भारत में वर्ल्ड कप खेलने से बांग्लादेश का इनकार, अब BCCI ने तोड़ी चुप्पी

BCCI

बांग्लादेश ने तोड़ी चुप्पी

T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके मुकाबले भारत से बाहर आयोजित किए जाएं. इस मांग के पीछे सुरक्षा को मुख्य कारण बताया गया है, लेकिन विवाद की जड़ें आईपीएल और मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ी हुई हैं.

मुस्तफिजुर रहमान और IPL

इस तनाव की शुरुआत तब हुई जब बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा निर्देश दिया. केकेआर ने पिछले महीने मिनी नीलामी में बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. भारत में विरोध के कारण बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिजुर को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने कड़ा रुख अपनाते हुए देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी और विश्व कप में टीम न भेजने की धमकी दी.

बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी

बांग्लादेश के साथ चल रहे इस विवाद पर अब बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है. कल बीसीसीआई हेडक्वाटर में एक मीटिंग हुई जिसमें बोर्ड के बड़े अधिकारी शामिल हुए. इस मीटिंग के बाद सचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मीटिंग का अजेंडा बांग्लादेश नहीं थी. हमने इंटरनल मामलों के बारे में बातचीत की.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ खूब बोलता है कोहली का बल्ला, वनडे सीरीज में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश की मांग श्रीलंका में हों मैच

बीसीबी ने आईसीसी को दूसरी बार आधिकारिक पत्र लिखकर भारत में सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है. शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश को अपने चार ग्रुप मैच भारत में खेलने हैं, जिनमें से तीन कोलकाता में और एक मुंबई में होना है. बांग्लादेश ने मांग की है कि उनके ये सभी मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं.

Exit mobile version