Vistaar NEWS

Virat Kohli: फिर इतिहास रचेंगे विराट कोहली, वर्ल्ड कप में पहले तीन हजारी बनने से इतने दूर

फिर इतिहास रचेंगे विराट कोहली

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है. भारत सुपर-8 में एंट्री कर चुका है. इस फेज में विश्व की टॉप आठ टीमें आपस में भिड़ेंगी. टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान से 20 जून को है. सभी की निगाहें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी. दरअसल, इस मैच में कोहली के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा.

वर्ल्ड कप में तीन हजार रन पूरा करने का मौका

आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप में 2941 रन बनाए हैं और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2606 रन बनाए हैं. मतलब विराट कोहली वर्ल्ड कप में 3000 रन बनाने से मात्र 59 रन दूर हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ इतने रन बनाते ही वो पहले  बल्लेबाज बन जाएंगे जिसने वर्ल्ड कप में 3000 रन बनाए हों.

ये भी पढ़ेंः भारतीय टीम के हेड कोच होंगे गौतम गंभीर, रिपोर्ट में दावा, अधिकारिक ऐलान जल्द!

सुपर-8 के लिए इन देशों ने किया क्वालीफाई

सुपर-8 टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें विश्व की टॉप आठ टीमें आपस में भिड़ेंगी. हालांकि इस बार न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमें उलटफेर का शिकार भी हुई है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 चरण के लिए दो ग्रुप हैं: ग्रुप 1 और ग्रुप 2. ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं, जबकि ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

सुपर-8 में भारतीय टीम का शेड्यूल

भारत vs अफगानिस्तान- 20 जून, बारबाडोस

भारत vs बांग्लादेश- 22 जून, एंटीगा

भारत vs ऑस्ट्रेलिया- 24 जून, सेंट लूसिया

ग्रुप-स्टेज में भारत ने जीते 3 मैच

रोहित शर्मा की अगुवाई में ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए लगातार तीन मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से हराया था. इसके बाद धुर विरोधी पाकिस्तान को छह रनों से पटखनी दी थी. फिर अमेरिका के खिलाफ सात विकेट से मैच जीता था.

Exit mobile version