Vistaar NEWS

‘भीड़ में मत बहिए…’ तमीम इकबाल ने BCB को दी सख्त चेतावनी, कहा- दांव पर है बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य!

Tamim Iqbal

तमीम इकबाल

Bangladesh Cricket Team: अगले महीने से भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर संशय गहराता जा रहा है. बीसीसीआई और बीसीबी के बीच बढ़ते तनाव के बीच पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने बांग्लादेश क्रिकेट में खलबली मचा दी है. तमीम ने बोर्ड को आगाह किया है कि आज भावनाओं में आकर लिया गया एक गलत फैसला अगले 10 सालों तक बांग्लादेश क्रिकेट को पीछे धकेल सकता है.

“भीड़ में मत बहिए, समझदारी दिखाएं”

तमीम इकबाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बोर्ड को ‘पब्लिक इमोशन’ के दबाव में आकर ICC के साथ अपने रिश्तों को दांव पर नहीं लगाना चाहिए. उन्होंने कहा, “भीड़ में मत बहिए. जब हम खेलते हैं, तो दर्शक भावनाओं में बहकर बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन अगर आप भावनाओं के आधार पर फैसले लेने लगेंगे, तो आप इतनी बड़ी संस्था (BCB) नहीं चला सकते. आज के फैसलों का असर अगले 10 सालों पर पड़ेगा.”

ICC के पैसे और आर्थिक संकट का डर

तमीम ने बीसीबी को एक ‘कड़वी सच्चाई’ याद दिलाई. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट की 90 से 95 प्रतिशत फंडिंग सीधे तौर पर आईसीसी से मिलने वाले रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन से आती है. अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप का बहिष्कार करता है या भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाता है, जिससे आईसीसी नाराज हो जाए, तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिससे वहां के घरेलू क्रिकेट और खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: WPL 2026: मुंबई इंडियंस और RCB के बीच ‘महामुकाबला’ आज, जानें कब और कहां देखें मैच

क्या है पूरा विवाद?

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइजी KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया. इसके बाद बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी. हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया है.

Exit mobile version