Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी ने इस सीरीज को और खास बना दिया है.
शमी की वापसी
मोहम्मद शमी करीब 14 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. 2023 वर्ल्ड कप के बाद घुटने की सर्जरी के कारण वह एक्शन से दूर थे. इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने टी20 टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया है. ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है, जबकि संजू सैमसन फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बने रहेंगे.
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह मिली है. उन्होंने रमनदीप सिंह की जगह टीम में एंट्री की है. वहीं, रियान पराग चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले टीम इंडिया को झटका, Jasprit Bumrah हो सकते हैं लीग स्टेज मैचों से बाहर
टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता में होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई, तीसरा 28 जनवरी को राजकोट, चौथा 31 जनवरी को पुणे और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा.