Vistaar NEWS

Team India: स्पिन ट्रैक पर बेबस टीम इंडिया के बल्लेबाज, कीवियों के बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने खुली कलई

Team India struggling against spin as SA bowlers expose batting weakness

भारत को मिली करारी हार

Team India: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से करारी करारी हार झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका ने भारत में 15 साल बाद टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है. पिछले कुछ समय में भारतीय का घरेलू मैदानों पर प्रदर्शन खराब है. पिछले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की शर्मनाक हार के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली है. स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन सभी के लिए हैरान करने वाला है.

न्यूजीलैंड के बाद अब साउथ अफ्रीका से भी मिली हार

पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 3-0 से घरेलू सीरीज गवा दी. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच गवा दिया है. इसके साथ भारतीय बल्लेबाजों की’कलई’ खुलकर सामने आ गई है. कोलकाता जैसे मैदान पर, जहां गेंद तेजी से घूमती है और उछाल भी लेती है, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया.

भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ स्वीप या डिफेंस करने में लगातार गलतियाँ कीं. छोटे टारगेट का पीछा करते हुए बल्लेबाज दबाव में बिखरते दिखे, जो यह दर्शाता है कि तेज-स्पिन आक्रमण के सामने वे सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: कोलकाता की हार के बाद WTC रैंकिंग में भारतीय टीम को लगा झटका, साउथ अफ्रीका की बड़ी छलांग

अपने जाल में फंसी टीम इंडिया

माना जाता है कि घरेलू मैदान पर भारत की ताकत उसकी स्पिन जोड़ी और बल्लेबाजी है, लेकिन हाल के समय में टीम का प्रदर्शन कुछ अलग कहानी कह रही है. पिचें इतनी स्पिन फ्रेंडली बनाई जा रही हैं कि वे एक तरह से ‘स्पिन-ट्रैप बन गई हैं, जिसका शिकार खुद भारतीय बल्लेबाज हो रहे हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्टस ने भी इस बात पर चिंता जताई है कि लगातार ऐसी पिचों पर खेलने से बल्लेबाजों की विदेशी, तेज पिचों पर खेलने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.

Exit mobile version