IND vs ENG: लॉर्ड्स में खेले गए एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. चौथे टेस्ट में टीम वापसी करना चाहेगी. लेकिन पंत की चोट और बुमराह की उपलब्धता टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
नायर की हो सकती है छुट्टी
चौथे टेस्ट में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 8 साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर का अब प्रदर्शन दमदार नहीं रहा है. वे अब तक खेले तीनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे नायर भारतीय पारी को दिशा नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में चौथे टेस्ट से उन्हें बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है. सुदर्शन लीड्स टेस्ट में टीम का हिस्सा थे और एक डक के साथ 40 रन की पारी खेली थी.
पंत और बुमराह पर बना सस्पेंस
चौथे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है. दूसरे टेस्ट में उन्हें वर्क लोड़ मेनेजमेंट के चलते आराम दिया गया था. इसलिए उन्हें चौथे मैच में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो सकती है. वहीं, इस मैच में पंट के शामिल होने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. उन्हें तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान विकटकीपिंग करते हुए चोट लग गई थी. इसके बाद जुरेल ने दस्तानों का काम संभाल लिया. हालांकि, वे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे. लेकिन टीम ने उनकी वापसी पर अब तक कोई अपडेट नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स की जीत के बाद भी इंग्लैंड को लगा झटका, एक गलती से WTC टेबल में हुआ नुक़सान
भारत को 22 रन से मिली हार
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम के टॉप ऑर्डर ने सबसे ज्यादा निराश किया. जडेजा ने 61 रन की पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टीम की उम्मीदों को बनाए रखा. लेकिन अंत में सिराज आउट हो गए. जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
