Vistaar NEWS

Asia Cup 2025: एशिया कप में जीत के बाद भारत लौटी टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

tilak verma and hardik pandya

तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब जीत लिया. इसके बाद आज टीम इंडिया घर वापस लौटी है. टीम के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ है. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे तिलक वर्मा जब हैदराबाद पहुंचे तो फैंस ने गरमजोशी से उनका धमाकेदार स्वागत किया. तिलक ने फाइनल मैच में 69 रन की दमदार पारी खेली. इसके साथ टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का भी मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: फाइनल में हार नहीं पची! पाक कप्तान सलमान आगा ने फेंका चेक, लोग बोले- उससे आटा खरीद लेता

फाइनल में 5 विकेट से दर्ज की जीत

फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने फरहान की फिफ्टी के चलते 147 रन का टारगटे दिया. जिसके जबाव में भारतीय टीम में आसानी से 2 बॉल रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने 69 रनों की शानदार पारी खेली. इसके लिए वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. यह भारत के लिए टी20 एशिया कप का दूसरा और ओवरऑल 9वां खिताब है.

Exit mobile version