IND vs ENG: लीड्स में खेले गए एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेजबानों ने सीरीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया मेजबानों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आई. पिछले कुछ मैचों से भारत का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन बड़ा ही शर्मनाक रहा है. पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से ही भारतीय टीम का बुरा समय चल रहा है. इस प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठ रहे हैं.
पिछले 9 टेस्ट में केवल एक जीत
भारतीय टीम का टेस्ट प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. टीम ने पिछले 9 टेस्ट मैचों में केवल एक जीत हासिल की है. टीम की आखिरी जीत पिछले साल पर्थ टेस्ट में आई थी. कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरिज में जीत के बाद कोई सीरीज नहीं जीती है. टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर ने 3-0 से सीरीज हारी इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 12 सालों के बाद बॉर्ड्रर गावस्कर ट्रॉफी भी गवा दी. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठना तो लाजमी है.
टेस्ट में नहीं मिली सफलता
गंभीर ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड के जीत के बाद टीम के हेड कोच का पदभार संभाला था. उनका कार्यकाल अब तक कई उतार-चढाव से भरा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी जीत के अलावा कोई बड़ा पोजिटिव नहीं है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और बॉर्ड्रर गावस्कर ट्रॉफी हारी. साथ ही सालों बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी. इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर टेस्ट में गंभीर से परे देखने की बात चलती रहती हैं. टेस्ट में लक्ष्मण को बेहतर ऑप्शन देखा जा रहा है. अब इंग्लैंड सीरीज गंभीर के लिए आखिरी मौका हो सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या यशस्वी जायसवाल की खराब फील्डिंग से हारी टीम इंडिया? सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
