Vistaar NEWS

मोहसिन नकवी के हाथों कप लेने से किया इनकार, क्या टीम इंडिया को नहीं मिलेगी एशिया कप ट्रॉफी? जानें ICC का नियम

asia cup 2025

टीम इंडिया

Asia Cup 2025: कल दूबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन टीम की शानदार जीत के बाद ट्रॉफी लेते समय सारा मजा किरकिरा हो गया. भारतीय टीम ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए. अब सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया को ट्रॉफी लेने से इंकार करने के बाद फिर ट्रॉफी मिलेगी और क्या ट्रॉफी लेने से इंकार करना आईसीसी के नियमों के खिलाफ है.

क्या हुआ था विवाद?

फाइनल मैच के बाद जब ट्रॉफी लेने की बारी आई तो टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथों से लेने से इंकार कर दिया. हालांकि, भारतीय टीम मेनेजमेंट ने पहले ही ACC को इसकी जानकारी दे दी थी. भारतीय टीम के जीत का जश्न भी बिना ट्रॉफी के मनाया था. इस पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी हैरानी जताई और कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा कभी नहीं देखा कि विजेता टीम को उसकी ट्रॉफी न दी जाए.

क्या टीम इंडिया को मिलगी ट्रॉफी?

फिलहाल, एशिया कप की ट्रॉफी मोहसिन नकवी के साथ चली गई है, लेकिन आधिकारिक तौर पर ट्रॉफी की हकदार टीम इंडिया ही है. टूर्नामेंट जीतने वाली टीम ही आधिकारिक रूप से ट्रॉफी की मालिक होती है. ऐसे मामलों में, आयोजकों (ACC) की जिम्मेदारी होती है कि वे ट्रॉफी को सुरक्षित रखें और बाद में सही समय आने पर विजेता टीम को सौंप दें.

यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल में Haris Rauf की जमकर हुई धुलाई, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- प्रमोट करके पाक का फील्ड मार्शल बनाओ

ICC का क्या है नियम?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों में ऐसा कुछ नहीं है कि किसी टीम के ट्रॉफी ना लेने पर सजा मिलेगी. हालांकि, यह मामला आईसीसी आचार संहिता के अंतर्गत आ सकता है, क्योंकि इसे ‘खेल भावना के खिलाफ’ माना जा सकता है. आईसीसी आचार संहिता तय करती है कि क्रिकेट सही भावना से खेला जाए. ट्रॉफी लेने से इंकार करना इसके खिलाफ माना जा सकता है, जिसके लिए कप्तान को इनकार का उचित कारण बताना होगा.

Exit mobile version