Vistaar NEWS

IND vs NZ: एजाज पटेल के सामने टीम इंडिया के ‘शेर’ घर में हुए ढेर, होम सीरीज में 0-3 से सफाया, WTC रैंकिंग में भी फिसले

India vs New Zealand 3rd Test

न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. खेल के तीसरे दिन (3 नवंबर) भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था. हालांकि, रोहित सेना अपने बेहद ही खराब प्रदर्शन के कारण  इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 121 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. एजाज ने पहली इनिंग्स में भी 5 विकेट झटके थे.

24 साल बाद भारतीय टीम का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है. इससे पहले साल 2000 में उसे साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया था. साथ ही पहली बार भारतीय टीम का अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है. यानी भारतीय टीम की ये हार काफी शर्मनाक रही.

ये भी पढ़ें- आदिवासी संस्कृति, UCC और नारी शक्ति पर जोर, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी

दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई थी न्यूजीलैंड

बता दें कि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. बता दें कि इस मुकाबले में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन टांगे. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 28 रनों की लीड मिली.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली. देखा जाए तो इस मैदान पर कीवी टीम अपना चौथा टेस्ट खेलने उतरी थी.

WTC रैंकिग में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 0-3 से गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम WTC अंकतालिका में अब पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए. भारत ने इस टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 8 में जीत मिली जबकि 5 मैचों में इस टीम को हार मिली जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत की जीत का प्रतिशत अब 58.33 हो गया है. वहीं भारत की सीरीज में हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर चला गया. कंगारू टीम की जीत का प्रतिशत अभी 62.50 है.

पंत के अलावा फेल हुए सभी बल्लेबाज

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. उसने 18 रनों के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए. पहले रोहित शर्मा को मैट हेनरी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए. इसके बाद भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट खो दिए. दोनों को स्पिनर एजाज पटेल ने चलता किया. कोहली और शुभमन के बल्ले से 1-1 रन निकले. भारत ने फिर यशस्वी जायसवाल (5 रन) और सरफराज खान (1 रन) का विकेट भी सस्ते में गंवा दिया. यशस्वी को ग्लेन फिलिप्स और सरफराज को एजाज पटेल ने आउट किया. सरफराज के आउट होने के समय भारत का स्कोर 29/5 रन था.

एजाज पटेल के फिरकी में फंस गए पंत

यहां से रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने छठे विकेट के लिए 42 रनों की पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को संभाला. जडेजा (6 रन) सेट हो चुके थे, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके. जडेजा को एजाज पटेल ने विल यंग के हाथों कैच आउट कराया. यहां से पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर 35 रनों की पार्टनरशिप की. ऐसा लग रहा था कि पंत आज भारत को मैच जिताकर रहेंगे, लेकिन एजाज पटेल की फिरकी में वो फंस गए.

पंत ने 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. पंत के आउट होने के बाद बाकी के तीन विकेट (आर. अश्विन, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर) भी जल्द गिर गए. एजाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. वहीं ग्लेन फिलिप्स को 3 सफलता मिली.

Exit mobile version