Team India: साल 2025 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी रोमांचक होने वाली है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी आखिरी टेस्ट मैच से साल की शुरुआत होगी. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी के अंत में टी20 सीरीज शुरू होगी.
माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है, ताकि वे अगले मुकाबलों के लिए तरोताजा रह सकें.
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
इस बार भी टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में रह सकती है. उनका नेतृत्व और खेल का आक्रामक अंदाज टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ है. संभावित स्क्वाड में संजू सैमसन और रुतुराज गायकवाड़ जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा प्रतिभाएं जैसे तिलक वर्मा और रिंकू सिंह शामिल हो सकती हैं. इनके साथ-साथ अभिषेक शर्मा को भी मौका मिल सकता है, जिससे टीम के पास ओपनिंग के लिए कई विकल्प मौजूद रहेंगे.
गेंदबाज और ऑलराउंडरों की अहम भूमिका
गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, और यश दयाल जैसे तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं, स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी विरोधी टीमों को परेशानी में डाल सकती है. मयंक यादव की फिटनेस पर भी नजर होगी, क्योंकि वे चोट से उबरने के बाद वापसी कर सकते हैं.
ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी टीम को संतुलन प्रदान करेंगे. इसके अलावा, जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की संभावना है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखा सकते हैं.
ऐसे हो सकती है भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, विजय कुमार, मयंक यादव.