Vistaar NEWS

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत कर सकता है कई बदलाव, ऐसी होगी संभावित टीम

Team India

टीम इंडिया

IND vs ENG: आज मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जाएगा. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी करना चाहेगी. लेकिन टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, जिससे सीरीज के करो या मरो मैच में टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब चौथे टेस्ट में टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है.

टीम में होंगे कई बदलाव

चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो मैच से कम नहीं है. सीरीज में बने रहने के लिए टीम को यह मैच जीतना होगा. इसके लिए टीम की कोशिश होगी की अपनी बेस्ट इलेवन को मैदान पर उतारे. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतर सकती है. करुण नायर की जगह साई सुदर्शन, चोटिल नीतीश की जगह शार्दुल और आकाश दीप की जगह अंशुल कंबोज को मौका दिया जा सकता है. अगर कंबोज खेलते हैं तो यह उनका इंटरनेशनल डेब्यू होगा. इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मैनचेस्टर में खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारत में लग रहा ‘डर’! एशिया कप के लिए हॉकी टीम को भेजने से किया इनकार, FIH को लिखा लेटर

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

Exit mobile version