Vistaar NEWS

Team India: भारतीय टीम का बांग्लादेश का दौरा हो सकता है रद्द, जानें क्या है वजह

IND vs BAN

भारत बनाम बांग्लादेश

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में वयस्त हैं. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट के एक्शन में नजर आएंगे. आईपीएल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद बांग्लादेश का दौरा तय किया गया है. लेकिन इस पर खतरे के बादल नजर आ रहे हैं. भारत और बांग्लादेश में वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी जो अब रद्द हो सकती हैं.

भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे के रद्द होने के पीछे भारत-बांग्लादेश के बीत रिश्तों को बड़ी वजह माना जा रहा है. पिछले साल बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद दोनों देशों के रिश्तों में उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. बांग्लादेश की ओर से भारत विरोधी बयानबाजी में बढ़त देखने को मिली है.

रद्द हो सकता है बांग्लादेश दौरा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी बड़ी संभावना है कि भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे को रद्द किया जाए. दोनों देशों के रिश्तों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि भारत बांग्लादेश नहीं जाए. बता दें कि इस साल अगस्त में दोनों देश के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. हाल के दिनों में बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद हिंदुओं को निशाने पर लिया था. वहीं, हाल ही में बांग्लादेश सरकार के करीबी अधिकारी ने भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों पर कब्जे की बात कही थी.

यह भी पढ़ें: भारत में बैन हुआ पाक पीएम शाहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल, बाबर आजम समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का इंस्टाग्राम भी अकाउंट ब्लॉक

पाकिस्तान के साथ भी नहीं होंगे मैच

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर असर देखने को मिल सकता हैं. यूं तो भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी इवेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. दोनों देशों के बीच 2012 के बाद से कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है. अब रिपोर्टस् की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने को कहा है.

Exit mobile version