IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 10 नवंबर को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. इस मैच में पहले मैच की तरह शानदार प्रदर्शन कर 2-0 की बढ़त हासिल करना होगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराया था.
📍 Gqeberha #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/kEgSvbu6Ql
— BCCI (@BCCI) November 9, 2024
भारतीय गेंदबाजों, खासकर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए थे. कप्तान सूर्यकुमार शायद बॉलिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे, लेकिन अगर बदलाव की जरूरत पड़ी तो यश दयाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इस स्थिति में आवेश खान को बाहर बैठना पड़ सकता है, जिन्होंने पहले मैच में 2 विकेट लिए थे.
संजू सैमसन से है एक बार फिर उम्मीदें
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पहले मैच में शानदार 107 रन बनाकर, लगातार दूसरा टी20 शतक लगाया था. हालांकि, पहले मैच में संजू के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था. खासकर ओपनर अभिषेक शर्मा की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने के बाद से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
मिडिल ऑर्डर बना चिंता का विषय
पहले मैच में भारत का मध्यक्रम पूरी तरह से विफल रहा. तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन उन्हें इस फॉर्म को लंबे स्कोर में बदलने की जरूरत है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. भारतीय मध्यक्रम कागजों पर मजबूत दिखता है, लेकिन पहले मैच में वे 36 रन के अंदर छह विकेट गंवाने की वजह से आठ विकेट पर 202 रन ही बना सके. भारतीय टीम को मध्य और निचले क्रम में इस कमी को दूर करना होगा.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरा गौतम गंभीर के लिए हो सकता है आखिरी मौका, न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI का सख्त रुख!
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान/यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबा पीटर