Vistaar NEWS

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन केएल राहुल पर टिकी टीम इंडिया की उम्मीदें, जीत के लिए चाहिए 135 रन

KL Rahul

केएल राहुल

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. चार दिन के खेल के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट गवाकर 58 रन बना लिए हैं. केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में 194 रन का टारगेट दिया था. अब भारत को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है. टीम इंडिया की सारी उम्मीदें केएल राहुल और उनके बाद आने वाले बल्लेबाजों पर टिकी हुई हैं.

राहुल पर होंगी सबकी नजरें

तीसरे टेस्ट में मेजबानों ने भारत को 194 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. टीम ने मात्र 58 के स्कोर पर 4 विकेट गवा दिए हैं. अब जीत के लिए 135 रन चाहिए. केएल राहुल क्रीज पर हैं और पंत, जडेजा, रेड्डी और सुंदर का आना बांकी है. राहुल ने भारत की पहली पारी में भी शतक जड़ा था. अब टीम इंडिया को राहुल से उम्मीद होगी की विकेट पर टिक कर टीम को मैच में आगे ले जाएं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर ने किया बड़ा शिकार, खतरनाक दिख रहे जो रूट को पवेलियन भेजा

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

Exit mobile version