Vistaar NEWS

MPL-2 में दिखेंगे IPL स्टार, 12 जून से शुरू होगी प्रतियोगिता; RCB के कप्तान रजत पाटीदार भी दिखाएंगे अपना जलवा

MP Premier League-2025 will start from June 12.

MP Premier League-2025 12 जून से शुरू होगा.

MP Premier League-2025: अब जल्द ही IPL(Indian Premier League) के स्टार खिलाड़ी मध्य प्रदेश में प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे. IPL की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग-2025 का दूसरा सीजन 12 जून से शुरू हो रहा है. इस प्रतियोगिता में RCB (Royal Challenger Bangalore) को IPL 2025 का खिताब दिलाने वाले RCB के कप्तान भी खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा महिला वर्ग मे भी प्रतियोगिता होगी.

50 रुपये होगी एंट्री फीस

MP प्रीमियर लीग के पहले सीजन में क्रिकेट फैंस ने खूब पसंद किया था. पिछली बार एंट्री भी फ्री थी. लेकिन इस बार एंट्री फीस रखी गई है. इस बार बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस के स्टेडियम में पहुंचने की संभावना है. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ईस्ट और वेस्ट गैलरी की टिकट फीस 50 रुपये रखी गई है. MPL-2 के मैचों के टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध हैं. एक व्यक्ति 10 से ज्यादा टिकट नहीं खरीद सकता है.

12 से 24 जून के बीच कुल 28 मैच खेले जाएंगे

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग-2025 का दूसरा सीजन 12 जून से शुरू होगा और 24 जून तक प्रतियोगिता चलेगी. इस दौरान कुल 28 मैच खेले जाएंगे. इनमें 24 पुरुष वर्ग और 4 महिला वर्ग के मुकाबले शामिल हैं. इस बार महिला वर्ग में 3 टीमें शामिल की गई हैं.

ये टीमें आपस में भिड़ेंगी

MPL -2 में पुरुष वर्ग में 7 टीमें आपस में भिड़ेंगी. इनमें ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जैगुआर्स, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स शामिल हैं. वहीं महिला वर्ग में चंबल घड़ियाल्स, भोपाल वोल्वस, बुंदेलखंड बुल्स का एक-दूसरे से आमना-सामना होगा.

पहले सीजन में फैंस का भरपूर समर्थन मिला था

IPL की तर्ज पर शुरू की गई MP प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के पहले सीजन में क्रिकेट फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला था. 2024 में MPL के पहले सीजन के फाइनल में बहुत बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. फ्री एंट्री के कारण स्टेडियम में जरूरत से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे और काफी हंगामा तक देखने को मिला था. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया था. इसबार भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एंट्री फीस 50 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें: ड्रम में भरने से लेकर मोटी Alimony तक…मुस्कान-निकिता के बाद एक और ‘कलियुगी’ पत्नी बनी पति की मौत की वजह!

Exit mobile version