IPL 2025: आईपीएल 2025 की लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. आखिरी मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर टॉप 2 में जगह पक्की कर ली. अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है. क्वालिफायर-1 में पंजाब और आरसीबी आमने-सामने होंगी. वहीं, एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस खेलेंगी. इस सीजन आरसीबी के प्रदर्सन को देख लग रहा है कि उनका 18 साल का इंतजार खत्म हो सकता है. टीम सभी विभागों में दमदार खेल दिखा रही है और कई आंकड़े भी आरसीबी के फेवर में नजर आ रहे हैं.
आरसीबी बन सकती है पहली बार चैंपियंन
आरसीबी ने 18वें सीजन में 19 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर रही है. अगर आईपीएल का इतिहास देखा जाए तो अब तक 8 बार (2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2018, 2021, 2023) दुसरे स्थान वाली टीम ने खिताब जीता है. वहीं, 5 बार (2017, 2019, 2020, 2022, 2024) पहले स्थान वाली टीम और केवल एक बार ही (2016) तीसरे स्थान वाली टीम ने खिताब जीता है.
अगर आंकड़ों को माना जाए तो इस बार आरसीबी के खिताब जीतने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि यह केवल आंकड़े हैं. लेकिन इन आंकड़ों से यह बात पक्की नजर आ रही है कि इस बार एक नई टीम खिताब जीतते हुए नजर आ सकती है. क्योंकि आज तक केवल एक ही बार तीसरे स्थान वाली टीम ने खिताब जीता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ को हराकर 9 साल बाद क्वालिफायर-1 में पहुंची आरसीबी, पंजाब से होगा सामना
मिल सकता है नया चैंपियंन
क्वालिफायर-1 पंजाब और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. जिससे यह तो पक्का है कि दोनों टीमों को फाइनल में जाने के दो मौके मिलेंगे. इसके चलते ऐसा भी हो सकता है कि दोनों ही टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करलें. अगर पंजाब और आरसीबी फाइनल में देखने को मिलती हैं, तो नया चैंपियंन देखने को मिल सकता है.
