Vistaar NEWS

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India / Asia Cup 2025

टीम इंडिया

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने 8 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. इस साल का एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा. अभी बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्टर्स अगले हफ्ते मुंबई में मीटिंग के बाद एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं. इस बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

सूर्या के डिप्टी होंगे शुभमन गिल

टीम की कमान सुर्यकुमार यादव संभालेंगे. वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. गिल ने इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में भी टीम का दमदार नेतृत्व किया था. साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर पटेल को उफकप्तान बनाया गया था. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई शुभमन गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है. गिल को टी20 में कप्तानी का भी अनुभव है. आईपील 2025 में गिल ने गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ तक पहुंचाया था.

अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैनसन टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे पर कप्तान सुर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे. तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या भी टीम में शामिल हो सकते हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. रिपोर्ट्स में ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: टी20 में विराट कोहली को डेविड वॉर्नर ने पछाड़ा, टॉप-5 की ऑलटाइम लिस्ट से भारतीय दिग्गज हुए बाहर

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मुकाबले के साथ होगी. सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी. ग्रुप ए में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, यू्एई और ओमान को रखा गया है.

Exit mobile version