Vistaar NEWS

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम हैं कई ‘विराट’ रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल!

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संम्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा वापस दिया है.”

कोहली ने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में एक बल्लेबाज के रूप में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और कई बार टीम का मुश्किल से निकाला है. वहीं, कप्तान के रूप में भी उनका करियर शानदार रहा. कोहली ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा.

कोहली के ‘विराट खेल’ की कहानी!

विराट कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडिज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.  किंग्सटन में खेले गए इस मैच की दानों पारियों में कोहली ने 19 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने अपने 14 साल लंबे करियर में कुल 123 मैचों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका हाई स्कोर 254 रन का रहा जो उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. कोहली ने अपने करियर में कुल 7 बार 200 रन का आंकड़ा पार किया.

एक कप्तान के रूप में कोहली ने भारतीय टीम को कई बड़ी और यादगार जीत दिलाई हैं. उन्होंने 68 मैचों में भारत की कमान संभाली और 40 मैचों में भारत को जीत दिलाई. इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले एशिया के पहले कप्तान हैं. इसके अलावा कोहली की कप्तानी में भारत ने कोई भी घरेलू सीरिज नहीं हारी और लगातार 5 साल तक दुनिया की नंबर वन टीम रही.

कोहली के नाम दर्ज बड़े रिकॉर्ड

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान: विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की 68 मैचों में कमान संभाली. जिसमें 40 मैचों में जीत हासिल की. विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है. कोहली ने 36 मैचों में कप्तानी की और 16 मैचों में जीत दर्झ की. इस 16 में से 7 जीत सेना देशों में आई. इसके अलावा बतौर कप्तान कोहली ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 5863 रन बनाए और 20 शतक जड़े. बतौर कप्तान कोहली के 20 शतक दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा हैं.

सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी: कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 7 दोहरे शतक जड़े. उन्होंने अपने शुरुआती सालों में कोई डबल सेंचुरी नहीं लगाई. लेकिन कप्तान बनने के बाद 2016-2019 के बीच कोहली ने 7 डबल सेंचुरी जड़ दी. जो एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा है. उनके नाम चार लगातार सीरीज में चार डबल सेंचुरी लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. यह कारनामा कोहली ने 2016 में किया था. उन से पहले यह रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमन के नाम था.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Retires: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब केवल ODI खेलते नजर आएंगे

Exit mobile version