Virat Kohli: क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने रेलवे के खिलाफ लंबे समय के बाद रणजी में वापसी की है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहा है. हालांकि सालों बाद वापसी कर रहे कोहली इस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने कोहली को 6 रन पर ही बोल्ड कर दिया. लेकिन तीन दिन चले इस मैच में कोहली का जम कर क्रेज देखने को मिले. मैच के पहले दिन एक फैन मैदान में घुस आया, लेकिन आज एक साथ तीन फैन मैदान में घुस गए.
रेलवे की दूसरी पारी के दौरान मैदान में एक साथ तीन फैन घुस आए. वे बैरिकैडिंग पार कर कोहली की ओर दौड़ लगाते हुए उनके पास पहुंचे. उनके साथ ही उनको रोकने और मैदान से बाहर निकालने के लिए लगभग 30 सुरक्षा कर्मी आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी मैच में सुरक्षा में सेंध की ये दूसरी घटना है. पहले दिन भी मैदान पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.
13 साल बाद की वापसी
कोहली इस मैच में 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में BCCI ने टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया. इसके बाद रणजी ट्रॉफी लीग स्टेज के अखिरी फेज में कई बड़े खिलाड़ी डोमेस्टिक खेलने उतरे. जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है कंकशन सब्सटीट्यूट? जिसकी वजह से दुबे की जगह Harshit Rana उतरे, फिर बदल दिया मैच का रुख
दिल्ली ने जीता एक तरफा मैच
दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया. पहली पारी में रेलवे ने 242 रन बनाए. जिसके जबाव में दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाए. दिल्ली के लिए कप्तान आयुश बदोनी ने 99 और सुमित माथुर ने 86 रन की पारी खेली. रेलवे दूसरी पारी में 114 रन पर भी ढेर हो गई. दिल्ली ने ये मैच पारी और 19 रन से जीत लिया. सुमित माथुर को शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
