Vistaar NEWS

IND vs SA: सुपरमैन बने तिलक वर्मा! हवा में उछलकर बचाए 5 रन, फैंस रह गए दंग

Tilak Verma

तिलक वर्मा

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में तिलक वर्मा ने अपनी फील्डिंग से सभी को चौंका दिया है. सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में पर उतरे तिलक ने बाउंड्री लाइन पर अपनी शानदार कोशिश से टीम इंडिया को 5 रन का नुकसान होने से बच जाए. उनके इस प्रयास को देखकर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम भी दंग रह गए.

सुपरमैन बने वर्मा

साउथ अफ्रीक की पारी के 20वें ओवर में एडेन मार्करम ने कुलदीप यादव की गेंद पर लॉन्ग-ऑन की ओर बड़ा शॉट खेला. गेंद सीधे छक्के के लिए जा रही थी. लेकिन बाउंड्री पर खड़े तिलक वर्मा ने गेंद को लपकने के लिए ऊंची छलांग लगाई. गेंद को पकड़कर हवा में ही बाउंड्री ते बाहर उछालकर मैदान के अंदर फेंक दिया और टीम के लिए 5 अहम रन बचा लिए.

उनके इस दमदार प्रयास का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैच में भले ही तिलक वर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन सब्स्टीट्यूट के रूप में भी उन्होंने बड़ा अहम योगदान दियाऔर यह साबित किया कि वह सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपनी असाधारण फील्डिंग से भी टीम के लिए कितने अहम हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रांची के बाद रायपुर के मैदान में भी घुसा फैन, किंग कोहली के छुए पैर, कंधों पर उठाकर सिक्योरिटी ने किया बाहर, Video

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

Exit mobile version