Vistaar NEWS

Dream 11 के बाद टोयोटा हो सकती है भारतीय टीम की लीड स्पॉन्सर, इस रिपोर्ट में हुआ दावा

Team india

टीम इंडिया

Dream 11: ड्रीम इलेवन ने एशिया कप से पहले भारतीय टीम को झटका दे दिया है. ऑनलाइन गेमिंग एप ने टीम के लीड स्पॉन्सर पद से अपना नाम वापस ले लिया है. अब आने वाले इंटर-कॉन्टीनेन्टल टूर्नामेंट में टीम बिना लीड स्पॉन्सर के खेलेगी. भारत सरकार ने रियल मनी गेमिंग को देश में बैन कर दिया है. जो ड्रीम इलेवन की कमाई का बड़ा हिस्सा थी. जिसके चलते गेमिंग जाइंट ने अपने तीन साल की डील को बीच में छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद टीम के स्पॉन्सर की जगह लेने के लिए कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं.

क्या टोयोटा होगा अगला स्पॉन्सर?

अब ड्रीम इलेवन के बाद टीम को नए लीड स्पॉन्सर की तलाश है. अगर एनडीटीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो जापानी मोटर कंपनी टोयोटा और एक फिनटैक स्टार्ट अप टीम के नए लीड स्पॉन्सर बनने में दिलचस्पी दिखाई है. इसके लिए बीसीसीआई पहले टेंडर जारी करेगी. फिर टीम को नया स्पॉन्सर मिलेगा. बात दें कि टोयोटा पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की स्पॉन्सर है. टोयोटा में क्रिकेट टीमों के स्पॉन्सर करने में भारी दिलच्सपी दिखाई है.

यह भी पढ़ें: मक्खी ने बदली इस गोल्फ खिलाड़ी की किस्मत, BMW चैंपियनशिप में मिली 8 करोड़ की इनामी राशि

ड्रीम इलेवन में बीच में छोड़ी डील

ड्रीम इलेवन ने ऑनलाइन गेमिंग बिल के पास होने के बाद टीम के स्पॉन्सशिप से नाम वापस ले लिया है. गेमिंग एप ने 2023 में टीम के साथ लगभग 350 करोड़ की डील की थी. यह डील 2026 में खत्म होनी थी. लेकिन अब बीच में ही खत्म हो गई है. बीसीसीआई को इस डील से घरेलू मैचों में प्रतिमैच 3 करोड़ और विदेशी मैचों में 1 करोड़ की कमाई होती थी.

Exit mobile version