Vistaar NEWS

AUS vs ENG: सिडनी में ट्रेविस हेड का ‘तूफान’, एशेज में जड़ी तीसरी सेंचुरी, SCG में रचा इतिहास

Travis Head

ट्रेविस हेड

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में एशेज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड की फॉर्म का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज टेस्ट में हेड की ‘आंधी’ ने इंग्लिश गेंदबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया. हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा, जो कई मायनों में ऐतिहासिक रहा.

एशेज सीरीज में हेड की ‘हैट्रिक’

ट्रेविस हेड के लिए मौजूदा एशेज सीरीज किसी सपने से कम नहीं रही है. उन्होंने सिडनी टेस्ट में 166 गेंदों में 163 रन की धमाकेदार पारी खेली. यह इस सीरीज में उनका तीसरा शतक है. उनकी यह कंसिस्टेंसी दिखाती है कि वे इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं. जब भी टीम को जरूरत पड़ी, हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम से मैच छीन लिया. हेड ने इस सीरीज में अब तक खेली 9 पारियों में 66 के औसत से 600 रन बनाए हैं.

7 मैदान, 7 शतक

इस शतक के साथ हेड ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो ऑस्ट्रेलिया के महानतम खिलाड़ी भी नहीं कर पाए। वे ऑस्ट्रेलिया के 7 अलग-अलग मैदानों पर टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे पहले केवल स्टीव वॉ, जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन और डेविड वॉर्नर के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: आईपीएल से निकाले जाने के बाद अब PSL में खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान, बांग्लादेशी खिलाड़ी पर पाक हुआ मेहरबान

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड

इंग्लैंड (प्लेइंग XI): ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टोंग

Exit mobile version