Vistaar NEWS

IND vs PAK Final: एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से जीता मैच

IND vs PAK Final LIVE

टीम इंडिया

IND vs PAK Final: दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर आज क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें, भारत और पाकिस्तान, अंडर-19 एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थी. फाइनल मैच में भारतीय टीम को 191 रन से करारी हाल झेलनी पड़ी है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की धमाकेदार पारी के दम पर 348 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई और केवल 156 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही पाकिस्तान ने अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीत लिया.

किशन डंडौतिया

भारत ने 26 ओवर के खेल के बाद 9 विकेट गवाकर 125 रन बना लिए हैं. यह मैच अब भारतीय टीम के हाथ से निकल चुका है.

किशन डंडौतिया

रन चेज में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. 50 के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गवा दिए हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने पहली पारी में 8 विकेट गवाकर 347 रन बनाए हैं. समीर मिन्हास ने 171 रन की पारी खेली. भारतीय टीम को खिताब जीतने के लिए 348 रन की दरकार है.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 43 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 307 रन बना लिए हैं. फरहान (14) और आहान (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 34 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट गवाकर 226 रन बना लिए हैं. अहमद (42) और समीर (126) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 16 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 123 रन बना लिए हैं. उसमान (35) और समीर (64) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 10 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 79 रन बना लिए हैं. उसमान (22) और समीर (34) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 5 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 45 रन बना लिए हैं. उसमान (6) और समीर (17) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 2 ओवर के खेल के बाद 15 रन बना लिए हैं. हमजा (3) और समीर (12) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान U19 (प्लेइंग XI): समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम

किशन डंडौतिया

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Exit mobile version