Vistaar NEWS

IND vs PAK Final LIVE: भारत को मिली चौथी सफलता, शतक के बाद समीर आउट, स्कोर 300 पार

IND vs PAK Final LIVE

टीम इंडिया

IND vs PAK Final LIVE: दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर आज क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें, भारत और पाकिस्तान, अंडर-19 एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय युवा ब्रिगेड इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 90 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास चरम पर है, लेकिन फाइनल जैसे हाई-वोल्टेज मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम की चुनौती को कमतर नहीं आंका जा सकता.

देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 43 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 307 रन बना लिए हैं. फरहान (14) और आहान (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 34 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट गवाकर 226 रन बना लिए हैं. अहमद (42) और समीर (126) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 16 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 123 रन बना लिए हैं. उसमान (35) और समीर (64) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 10 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 79 रन बना लिए हैं. उसमान (22) और समीर (34) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 5 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 45 रन बना लिए हैं. उसमान (6) और समीर (17) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने 2 ओवर के खेल के बाद 15 रन बना लिए हैं. हमजा (3) और समीर (12) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान U19 (प्लेइंग XI): समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम

किशन डंडौतिया

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Exit mobile version