U19 World Cup 2026: जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ. इस मैच में सबकी नजरें बिहार के समस्तीपुर से आने वाले 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर थीं. वैभव ने निराश नहीं किया और मात्र 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास का एक नया अध्याय बन गया है.
फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा
वैभव ने 14 साल और 296 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. इसके साथ ही वह मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव अपने ऐतिहासिक शतक से चूक गए, लेकिन उनकी 67 गेंदों पर 72 रनों की पारी ने भारत की जीत की नींव रख दी थी. उन्होंने मुश्किल पिच पर शानदार 107.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्हें 27वें ओवर में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज इकबाल होसैन इमॉन ने पवेलियन भेजा.
फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी (भारत) 14 साल, 296 दिन 2026
शाहिदुल्लाह कमाल (अफगानिस्तान) 15 साल, 19 दिन 2014
बाबर आजम (पाकिस्तान) 15 साल, 92 दिन 2010
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: क्या भारतीय ICC अधिकारी को बांग्लादेश ने नहीं दिया वीजा? जानें इस वायरल दावे की सच्चाई
बांग्लादेश U19 (प्लेइंग इलेवन): एमडी रिफत बेग, ज़वाद अबरार, मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिज़ान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (डब्ल्यू), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज़ जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रज़िन, इकबाल हुसैन इमोन
भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन
