Vistaar NEWS

पाकिस्तान को एक और झटका, PSL की मेजबानी से UAE कर सकता है इनकार

PSL

PSL

PSL: भारत-पाक टेंशन के बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. भारत के साथ युद्ध जैसी स्थिति के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन को यूएई में कराने का ऐलान किया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि युएई इस टूर्नामेंट की मेजबानी से इंकार कर सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ती स्थिती को देखते हुए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड यह फैसला ले सकता है.

यूएई कर सकता है मेजबानी से इंकार

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से एक व्यक्ति ने अपना नाम बिना बताए मीडिया से कहा कि “यूएई में विविधतापूर्ण दक्षिण एशियाई आबादी है जो क्रिकेट का आनंद लेती है. ऐसे तनावपूर्ण हालात में पीएसएल जैसे टूर्नामेंट की मेज़बानी करने से सौहार्द बिगड़ सकता है, सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है और समुदायों के बीच अनावश्यक टकराव पैदा हो सकता है.”

दुबई में कराने की थी तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के बीच आज ही पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बात करते हुए इस बात की जानकारी दी थी. आधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान की बढ़ती टेंशन के बीच पीएसएल को दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा, “पीसीबी पुष्टि करता है कि एचबीएल पीएसएल एक्स के शेष मैचों को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया है. दिनांक और स्थानों की रूपरेखा के साथ मैचों का सटीक कार्यक्रम समय पर साझा किया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: भारत-पाक तनाव के बीच एक हफ्ते के लिए आईपीएल स्थगित, सुरक्षा के मद्देनजर BCCI का बड़ा फैसला

PSL के बचे हुए मैच

Exit mobile version