Under-19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आज आगाज होने जा रहा है. पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका की टीम से भिड़ंत से करेगी. भारतीय टीम के लिए यह मैच अपनी ताकत दिखाने का एक और मौका है. वैभव सूर्यवंशी जैसे आक्रामक बल्लेबाजों और स्पिनर्स की घातक गेंदबाजी के सामने अमेरिका के लिए राह आसान नहीं होगी.
इस बार भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे संभाल रहे हैं. चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज से बाहर रहने के बाद म्हात्रे अब पूरी तरह फिट हैं और कप्तानी के लिए तैयार हैं. वहीं, सबकी निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हैं. वैभव ने पिछले एक साल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से न केवल जूनियर स्तर पर, बल्कि सीनियर घरेलू क्रिकेट और IPL में भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
On the hunt for a 6⃣th ICC U19 Men's Cricket World Cup 🏆
— BCCI (@BCCI) January 15, 2026
Best wishes to our U19 boys, who begin their #U19WorldCup 2026 campaign today against USA U19 🙌
Follow LIVE on https://t.co/hIL8Vefajg pic.twitter.com/e21SUkF1J6
कब और कहां देखें?
अगर आप भी इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं. तो भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 (हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री) पर मैच देख सकते हैं. इसके साथ अगर आप चलते-फिरते मैच देखना चाहते हैं, तो Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी टी20 सीरीज
भारत-अमेरिका की अंडर-19 टीमें
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, आरएस अम्बरीश, मोहम्मद इनान, हरवंश पंगालिया.
अमेरिका: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, शिव शनि, अदित कप्पा, साहिर भाटिया, रायान ताज, अद्वैत कृष्णा, सबरीश प्रसाद, ऋत्विक अप्पिडी, ऋषभ शिम्पी.
