Vistaar NEWS

RR vs LSG: राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी करेंगे डेब्यू, IPL इतिहास में बना दिया अनोखा कीर्तिमान

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (फोटो-IPL)

RR vs LSG: आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मैच खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 4 विकेट गवाकर 16 ओवरों में 130 रन बना लिए हैं. इस मैच में खास बात यह है कि राजस्थान की और से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. बिहार से आने वाले युवा वैभव ने इस डेब्यू के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

14 साल की उम्र में किया डेब्यू

बिहार से आने वाले वैभव सूर्यवंशी आज राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं. बाएं हाथ के वैभव 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इन से पहले यह रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन के नाम था. बर्मन ने साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 16 साल 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.

1.1 करोड़ की कीमत पर टीम में किया था शामिल

बाएं हाथ के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था. सबसे उम्र में डेब्यू के साथ वैभव आईपीएल ऑक्शन बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. वे बड़े शोट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: GT vs DC: गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से दी मात, रोमांचक मुक़ाबले में शतक से चूके बटलर

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

इंपैक्ट: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, कुनाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान.

इंपैक्ट: आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, मयंक यादव, शाहबाज़अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके

Exit mobile version