Vistaar NEWS

ऑस्ट्रेलिया में Vaibhav Suryavanshi ने दिखाया दम, Under-19 वनडे में बनाया छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर-19 के बीच यूथ वनडे खेले जा रहे हैं. दूसरे मैच में युवा वैभव सूर्यवंशी ने दमदार प्रदर्शन किया है. इस 14 साल के युवा बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया और अपनी पारी के दौरान छक्कों की लड़ी लगा दी. वैभव ने अपनी अर्धशतकीय पारी में छक्कों के साथ के बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

बनाया छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड

दूसरे यूथ वनडे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. भारत की पारी की शुरुआत आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने की. वैभव ने 68 गेंदों पर 70 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने रन गति को बनाए रखा और विहान के साथ 117 रन की पार्टनरशिप बनाई. वैभव ने अपनी 70 रन की पारी के दौरान 5 छक्के जड़े, जिसके साथ ही उन्होंने भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान उन्मुक्त चंद का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

वैभव ने उन्मुक्त चंद को छोड़ा पीछे

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 छक्कों के साथ यूथ वनडे में 41 छक्के जड़ दिए है. इसके साथ वैभव यूथ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ दिया है. चंद ने यूथ वनडे में 38 छक्के जड़े थे. वैभव लगातार क्रिकेट के मैदान पर बड़े कारनामे करते आ रहे हैं. उन्होंने इस साल के आईपीएल में भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें: अब विदेशी लीग में जलवा बिखेरेंगे R Ashwin, बिग बैश और ILT20 में आएंगे नजर

Exit mobile version