Vistaar NEWS

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप में चमके वैभव सुर्यवंशी, 56 गेंद में जड़ा शतक, U19 WC से पहले दिखाया दम

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सुर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 एशिया कप में मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 38 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट गवाकर 294 रन बना लिए हैं. इस मैच में युवा ओपनर वैभव सुर्यवंशी ने एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. 14 साल के इस बल्लेबाज ने 171 रन की धमाकेदार पारी खेली है.

पारी में जड़े 14 छक्के

यूएई ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. वैभव सुर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत की. वैभव ने पारी की शुरुआत से यूएई के गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया और केवल 56 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 95 गेंदों में 14 छक्के और 9 चौकों के साथ 171 रन की पारी खेली. इस मैच वे केवल 29 रन से एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं. अगर वैभव 200 रन का आंकड़ा पार कर लेते तो ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी होते.

U19 WC से पहले दिखाया दम

वैभव सुर्यवंशी की यह शानदार फॉर्म भारतीय टीम के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अच्छी खबर है. अगले साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले जाने वाला है. अगर वैभव अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा फायदा होगा. वैभव लगातार अच्छी फॉर्म में है. इससे पहले उन्होंने राइजिंग एशिया कप 2025 में भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार, ये रहे बड़े ‘विलेन’

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

इंडिया U19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान

यूनाइटेड अरब अमीरात U19: यायिन राय (कप्तान), अयान मिस्बाह, अहमद खुदादाद, शालोम डिसूजा, पृथ्वी मधु, नूरुल्लाह अयोबी, सालेह अमीन (विकेटकीपर), उदिश सूरी, अली असगर शम्स, युग शर्मा, मुहम्मद रेयान खान

Exit mobile version