Vistaar NEWS

युवा Vaibhav Suryavanshi के दमदार प्रर्दशन के कायल हुए शशि थरूर, सचिन से तुलना करते हुए जानिए क्या बोले सांसद

Shashi Tharoor Vaibhav Suryavanshi

शशि थरूर और वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी का नाम इस समय हर किसी की जुबान पर है. विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 14 साल की उम्र में 190 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर उन्होंने दुनिया को हैरान कर दिया है. इस प्रदर्शन की गूंज अब राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गई है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वैभव की इस प्रदर्शन की जमकर सराहना की है.

वैभव के मुरीद हुए थरूर

शशि थरूर, जो अक्सर खेल और कला की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते रहते हैं, उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. थरूर ने अपने ट्वीट में वैभव की दमदार क्षमताओं को भविष्य के भारतीय क्रिकेट के लिए एक शुभ संकेत बताया. उन्हें वैभव के प्रदर्शन ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी.

उन्होंने एक्स पर वैभव की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए लिखा, “पिछली बार जब किसी चौदह साल के लड़के ने ऐसा ज़बरदस्त क्रिकेट टैलेंट दिखाया था, तो वह सचिन तेंदुलकर थे – और हम सब जानते हैं कि उनका क्या हुआ. किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? वैभव सूर्यवंशी को इंडिया के लिए चुनो!”

यह भी पढ़ें: VHT 2025: बिहार ने रचा इतिहास, 574 रनों का रिकॉर्ड और 14 साल के वैभव का ‘विराट’ धमाका

क्यों खास है वैभव का प्रदर्शन?

शशि थरूर जैसे क्रिकेट प्रेमी का ध्यान खींचने के पीछे वैभव के ये जादुई आंकड़े रहे हैं. कल बिहार की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव ने मात्र 14 साल 272 दिन की उम्र में लिस्ट-ए शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सबसे तेज 150 रन (59 गेंदों में) बनाने का रिकॉर्ड, जो पहले एबी डिविलियर्स के नाम था. एक ही पारी में 15 छक्के जड़कर उन्होंने साबित किया कि उनमें बड़े शॉट खेलने की अद्भुत क्षमता है.

Exit mobile version