Vistaar NEWS

IND vs NZ: वरुण के ‘चक्रव्यूह’ से नहीं निकल सके कीवी, दुबई में मिस्ट्री स्पिनर ने बनाया खास रिकॉर्ड

Varun Chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती

IND vs NZ: आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, न्यूजीलैंड को 250 रन का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड इस टारगेट का पीछा नहीं कर पाई और 205 रन पर ढेर हो गई. भारत ने ये मैच 44 रनों से जीत लिया. इस जीत में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अहम योगदान दिया. वरुण ने 5 विकेट झटके और किसी भी कीवी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. इस प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वरुण के चक्रवात में फंसे कीवी

वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसबेल, मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. वरुण का ये प्रदर्शन (5-42) चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. ये रिकॉर्ड ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम है. जडेजा ने वेस्टइंंडीज के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे किफायती गेंदबाज

5/36 – रवींद्र जड़ेजा बनाम वेस्टइंडीज
5/42 – वरुण चक्रवर्ती बनाम न्यूजीलैंड
5/53 – मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश
4/38 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा Virat Kohli का गजब कैच, अनुष्का को नहीं हो रहा था यकीन

Exit mobile version