VHT 2025: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े स्तंभ, रोहित शर्मा और विराट कोहली, ने एक ही दिन घरेलू क्रिकेट में शतकों की बरसात कर फैंस को नए साल का सबसे बड़ा तोहफा दिया है. लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे ‘Ro-Ko’ ने अपनी धमाकेदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए बड़ी पारियां खेली है. जहां रोहित ने सिक्किम के खिलाफ जयपुर में रनों का सैलाब लाया, वहीं कोहली ने आंध्र के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई. ‘Ro-Ko’ की इस जोड़ी ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और उनका जलवा आज भी बरकरार है.
जयपुर में ‘हिटमैन’ का चक्रवात
मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने सिक्किम के गेंदबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया. उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपनी ट्रेडमार्क अंदाज में बल्लेबाजी की. रोहित ने 94 गेंदों में 155 रन की पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के जड़े. रोहित ने मात्र 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके लिस्ट-A करियर का सबसे तेज शतक है. उनके ट्रेडमार्क ‘पुल शॉट’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
दिल्ली के लिए विराट का भी शतक
विराट कोहली ने दिल्ली के लिए खेलते हुए आंध्र के खिलाफ एक सधी हुई और आक्रामक पारी खेली. कोहली ने अपनी पारी से यह संदेश दिया कि आने वाले इंटरनेशनल मैचों के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं. कोहली ने 101 गेंदों में 131 रन की पारी खेली. जिसमें 3 छक्के और 14 चौके जड़े. उन्होंने विकेटों के बीच शानदार दौड़ और अपने सिग्नेचर ‘कवर ड्राइव’ से आंध्र के स्पिनर्स को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.
यह भी पढ़ें: चंद घंटे में ही टूट गया ईशान किशन का रिकॉर्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में सकीबुल गनी ने 32 गेंदों पर जड़ दिया तूफानी शतक
मैदान में छाया रो-को का रंग
लंबे समय बाद दोनों दिग्गज एक साथ घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. हालांकि दोनों अलग-अलग टीमों (मुंबई और दिल्ली) के लिए खेल रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ‘Ro-Ko’ ट्रेंड कर रहा है. स्टेडियम में ‘मुंबई चा राजा’ और ‘किंग कोहली’ के नारों ने माहौल को इंटरनेशनल मैच जैसा बना दिया था. अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले दोनों दिग्गजों की फॉर्म भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है.
