Vistaar NEWS

Vaibhav Suryavanshi 36 ball Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तहलका, विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक

Vaibhav Suryavanshi 36 ball Century

वैभव सुर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi 36 ball Century: बिहार के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. वैभव ने महज 36 गेंदों पर शतक ठोककर एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव ने मात्र 36 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया और दिग्गज यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मैदान पर वैभव का ‘विराट’ अवतार

विजय हजारे ट्रॉफी के एक रोमांचक मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी ने विपक्षी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैदान के हर कोने में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. उनकी यह पारी इतनी तेज थी कि उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

पठान को छोड़ा पीछे

वैभव ने 36 गेंदों में शतक के साथ लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पठान ने 2010 में 40 गेंदों में शतक जड़ा था. भारत के लिए लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम है. जिन्होंने पिछले साल अरुणाचल प्रदेश के ही खिलाफ 35 गेंदों में यह कारनामा किया था.

यह भी पढ़ें: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टी20 और वनडे टीम का ऐलान, केन विलियमसन बाहर

सबसे तेज लिस्ट A शतक (भारतीय)

35 – अनमोलप्रीत सिंह, PUJB बनाम ARP, 2024
36 – वैभव सूर्यवंशी, BIH बनाम ARP, आज
40 – यूसुफ पठान, BRDA बनाम MAH, 2010
41 – उर्विल पटेल, GUJ बनाम ARP, 2023
42 – अभिषेक शर्मा, PUJB बनाम MP, 2021

Exit mobile version