Vistaar NEWS

कैसे बनायी थी RCB? पूर्व मालिक विजय माल्या ने खोले राज, विराट कोहली को टीम में शामिल करने की बताई कहानी

Vijay Mallya and Virat Kohli

विजय माल्या और विराट कोहली

Vijay Mallya: IPL की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्थापना साल 2008 में विजय माल्या ने की थी. अब, टीम के पूर्व मालिक ने कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं कि उन्होंने कैसे इस टीम की नींव रखी थी और आज भी किन खिलाड़ियों को वह अपनी टीम में देखना चाहते हैं. माल्या ने यह सब राज शमानी के पॉडकास्ट पर बताया. उन्होंने एक ऐसी टीम बनाने का सपना देखा था जो केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि मनोरंजन का भी पर्याय बने.

कुछ बड़ा होने वाला है

विजया माल्या के अनुसार, “जब आईपीएल की घोषणा हुई, तो मैं तुरंत समझ गया था कि यह कुछ बड़ा होने वाला है. मैंने बेंगलुरु को चुना क्योंकि यह एक ऐसा शहर है जहां क्रिकेट के प्रति जुनून अद्वितीय है. मेरा उद्देश्य सिर्फ एक क्रिकेट टीम बनाना नहीं था, बल्कि एक ब्रांड बनाना था, जो प्रशंसकों के दिलों में उतर जाए.”

उन्होंने बताया कि आरसीबी टीम को अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए खरीदा था. टीम को क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि व्हिस्की के प्रचार के लिए खरीदा था. इसलिए टीम का नाम रॉयल चैलेंज व्हिस्की के नाम पर रखा. बता दें कि माल्या ने आरसीबी को 112 मिलियन डॉलर की कीमत पर खरीदा था. उन्होंने कुल 3 तीन टीम की नीलामी जीती थी और आरसीबी को टीम के तौर पर चुना.

कोहली नें कुछ अलग नजर आया

आरसीबी ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पहले सीजन में 20 लाख की कीमत पर खरीदा था. माल्या ने पॉडकास्ट में विराट को टीम में शामिल करने पर कहा, “मैं भाग्यशाली रहा तो मुझे चुनने का मौका मिला और मैं तुरंत विराट के लिए गया, आप जानते हैं, वे अंडर 9 विश्व कप खेल रहे थे और मैं बहुत प्रभावित हुआ और इसलिए मैंने उसे चुन लिया. यह अद्भुत है कि 18 साल बाद भी वह वहां है. जब वो टीम में शामिल हुए तो वह एक छोटा बच्चा था जब मैंने उसे खरीदा था. लेकिन आप जानते हैं, ऊर्जा से भरा, शानदार प्रतिभा और अब तक के सबसे महान भारतीय क्रिकेटरों में से एक.”

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर पीयूष चावला ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रहे हैं हिस्सा

माल्या ने बताई ड्रीम टीम

राज ने माल्या से उनकी ड्रीम टीम के बारे में भी पूछा की अगर सपने सच होते तो आप किन खिलाड़ियों को आरसीबी में देखना चाहेंगे. जिस पर उन्होंने कहा कि अगर सपने सच होते तो जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और सुर्यकुमार यादव को आरसीबी में देखना चाहता हुं.

Exit mobile version