Vikas Kohli on Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बीच विराट कोहली के बड़े भाई, विकास कोहली की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बवाल मचा दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम की खराब हालत को देखते हुए विकास कोहली ने टीम मैनेजमेंट और रणनीतियों पर कड़े सवाल उठाए हैं. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट बाद में डिलीट कर दी, लेकिन उनके शब्द सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं और फैंस इसे हेड कोच गौतम गंभीर पर सीधा निशाना मान रहे हैं.
क्या लिखा था विकास कोहली ने?
विकास कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Threads’ पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने टीम के डिफेंसिव खेल और बार-बार हो रहे बदलावों पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, “एक समय था जब हम विदेशी सरजमीं पर भी जीतने के लिए खेलते थे… अब हम भारत में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं. यह तब होता है जब आप बेवजह बॉस बनने की कोशिश करते हैं और उन चीजों को बदलते हैं जो पहले से सही चल रही थीं.”
Vikas Kohli spitting facts pic.twitter.com/ys84pwDoPb
— Nikhil Jain (@NikkhilJa1n) November 25, 2025
एक अन्य पोस्ट में विकास ने टीम सेलेक्शन पर भी सवाल उठाते हुए लिखा, “सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों को हटाओ. प्रॉपर बल्लेबाजों को हटाओ. नंबर 3 पर गेंदबाज को खिलाओ. सारे ऑलराउंडर्स भर लो… वहीं साउथ अफ्रीका प्रॉपर टेस्ट टीम खिल रही है. मुझे सच में उम्मीद है कि टीम इंडिया जीते, लेकिन अब सवाल तो पूछे जाने चाहिए.”
यह भी पढ़ें: टेस्ट में घर पर विदेशी टीमों के हाथों फजीहत, न प्लानिंग दिखती न टीम कॉम्बिनेशन… कब ‘गंभीर’ होंगे हेड कोच?
विकास के निशाने पर कौन?
विकास कोहली ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन क्रिकेट फैंस का मानना है कि उनका इशारा साफ तौर पर हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट की तरफ था. मनमानी करने वाले तंज को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा पोस्ट में सीनियर खिलाड़ियों (विराट कोहली और रोहित शर्मा ) को बाहर करने का आरोप लगाया गया है.
