Vistaar NEWS

विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, 2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक में खेलने की तैयारी

Vinesh Phogat announces comeback after retirement

विनेश फोगाट

Vinesh Phogat: भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने अपने संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है. विनेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वापसी के संकेत दिए हैं. एक भावुक बयान में, विनेश ने खुलासा किया कि उन्हें यह महसूस करने के लिए खेल से दूर रहने की ज़रूरत थी कि उन्हें अब भी कुश्ती से कितना प्यार है और उनका मुकाबला करने का जुनून अभी भी बरकरार है.

एलए में वापसी करेंगी विनेश

विनेश ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए लिखा कि लोग लगातार उनसे पूछ रहे थे कि क्या पेरिस उनके सफर का अंत था, और लंबे समय तक उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें “मैट से, प्रेशर से, उम्मीदों से, यहाँ तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की ज़रूरत थी.”

विनेश ने लिखा, “सालों में पहली बार, मैंने खुद को सांस लेने दिया. मैंने अपने सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया – उतार-चढ़ाव, दिल टूटना, त्याग, मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा. और कहीं उस सोच में, मुझे सच मिला, मुझे अब भी यह खेल पसंद है. मैं अब भी मुकाबला करना चाहता

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप में चमके वैभव सुर्यवंशी, 56 गेंद में जड़ा शतक, U19 WC से पहले दिखाया दम

वह अकेली नहीं हैं

विनेश ने इस संदेश में अपने बेटे को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया है. इस नई शुरुआत में एक महत्वपूर्ण बदलाव भी आया है. वह अब अकेली नहीं हैं. उनका बेटा इस सफर में उनके साथ है, जिसे वह अपना सबसे बड़ा मोटिवेशन और “LA ओलंपिक्स के इस रास्ते पर मेरा छोटा चीयरलीडर” बता रही हैं.

Exit mobile version