Vinod Kambli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को लेकर बड़ा अपडेट आया है. कांबली की फिर से तबीयत बिगड़ गई है. उनके छोटे भाई वीरेंद्र कांबली ने मीडिया से बात करते हुए अपने बड़े भाई की तबीयत पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा की विनोद कांबली पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और उन्हें बोलने में भी परेशानी हो रही है.
बोलने में हो रही दिक्कत
वीरेंद्र कांबली ने एक इंटरव्यू में अपने भाई विनोद कांबली की तबीयत पर बात करते हुए कहा, “दादा (विनोद कांबली) अभी घर पर हैं. उनका इलाज जारी है. उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है. उन्हें ठीक होने में अभी समय लगेगा. लेकिन वह एक चैंपियन हैं, और वापसी करेंगे. उम्मीद है कि वह चलना और दौड़ना शुरू कर देंगे. मुझे उन पर पूरा भरोसा है. मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें फिर से मैदान पर देख पाएंगे.” इसके बाद उन्होंने सभी से विनोद कांबली के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करने का आग्रह किया. बता दें कि दिसंबर 2024 में कांबली की तबीयत बिगड़ी थी. तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer को मिल सकती है वनडे टीम की कमान, इस रिपोर्ट में बड़ा दावा
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
विनोद कांबली का नाम 1990 के दशक के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में लिया जाता है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 1991 में अपना वनडे डेब्यू किया और साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला. उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 4 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 1084 रन बनाए. वहीं वनडे के 104 मैचों में 2477 रन बनाए. कांबली अपने आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते थे.
