Virat Kohli: टीम इंडिया के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई ने स्टार खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य बना दिया. इसके तहत खबरें आईं कि विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. हालांकि, अब खबर है कि विराट कोहली और केएल राहुल चोट के कारण रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे.
कोहली और राहुल की चोट बनी बड़ी वजह
दिल्ली की रणजी टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम शामिल किया गया था. इससे फैंस को उम्मीद जगी कि कोहली कई साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे. लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली को गर्दन में दर्द की समस्या है, जिसकी वजह से वह दिल्ली की टीम से बाहर हो गए हैं. कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को गर्दन के दर्द के लिए इंजेक्शन लिया था. बावजूद इसके, उन्हें दर्द से राहत नहीं मिली है. कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच 2012 में खेला था.
दूसरी ओर, केएल राहुल की कोहनी में चोट है, जिसके कारण वह बेंगलुरु में पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने दोनों खिलाड़ियों की चोट की स्थिति का जायजा लिया है और उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
रणजी में खेलने का एक और मौका
हालांकि, कोहली और राहुल के पास रणजी ट्रॉफी खेलने का एक और मौका है. ग्रुप स्टेज का अंतिम दौर 30 जनवरी से शुरू होगा और यह 6 फरवरी को समाप्त होगा. यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले समाप्त होगा. ऐसे में अगर दोनों खिलाड़ी फिट हो जाते हैं, तो रणजी ट्रॉफी के अंतिम दौर में खेल सकते हैं.
कोहली और राहुल की चोटें भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता का विषय हैं, खासकर आगामी इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए. बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. इस स्थिति में उनका रणजी ट्रॉफी में खेलना उनके फिटनेस और टीम की प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगा.