Vistaar NEWS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? इस मीडिया रिपोर्ट ने मचाई सनसनी

Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया फिलहाल ब्रेक पर चल रही है. लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स ने सबको चौंका दिया है. रिपोर्ट्स में दाबा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

वनडे से ले सकते हैं संन्यास

मीडिया रिपोर्ट्स में दाबा किया जा रहा है कि वीसीसीआई 2027 विश्व कप की रणनीति में विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में नहीं देख रहे हैं. साथ ही टीम प्रबंधन दोनों खिलाड़ियों से वनडे टीम में बने रहने के लिए विजय हजारे ट्राफी में खेलने की मांग कर सकती है. ऐसे में हो सकता है इस शर्त के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा आस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही ये घोषणा कर दें कि ये उनकी आखिरी सीरीज होगी.

टेस्ट और टी20 को कह चुके हैं अलविदा

विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करें तो दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब केवल वनडे क्रिकेट में ही टीम से खेलते नजर आएंगे. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद दोनों ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. कोहली के इस ऐलान ने फैंस और पूर्व क्रिकेटर सभी को चौंका दिया था.

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की भिड़ंत के लिए इंतजार बढ़ा, डायमंड लीग में नहीं शामिल होगा पाकिस्तानी खिलाड़ी

दोनों खिलाड़ियों के वनडे में प्रदर्शन की बात करें तो वह दमदार रहा है. विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली के साथ रोहित शर्मा भी वनडे में लगातार अपना लोहा मनवा रहे हैं. इस साल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

Exit mobile version