Vistaar NEWS

Virat Kohli: पहले स्थान पर ‘ किंग’ कोहली की वापसी, 1736 दिनों बाद नंबर 1 ODI बल्लेबाज बने विराट

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: विराट कोहली के फैंस के लिए 2026 की शुरुआत किसी उत्सव से कम नहीं है. वर्ल्ड क्रिकेट के ‘किंग’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे वनडे क्रिकेट के बादशाह क्यों हैं. आज जारी आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पछाड़कर दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज का ताज दोबारा हासिल कर लिया है.

वडोदरा वनडे की शानदार पारी का इनाम

विराट कोहली अब 1736 दिन के बाद आईसीसी वनडे रेंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. इससे पहले वे जुलाई 2021 में पहले स्थान पर थे. कोहली की इस छलांग के पीछे न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मैच में खेली गई उनकी 93 रनों (91 गेंद) की मैच जिताऊ पारी है. इस पारी की बदौलत भारत ने 301 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया. हालांकि वे अपने 54वें वनडे शतक से महज 7 रन चूक गए, लेकिन उनकी इस क्लासिक पारी ने उन्हें रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा दिया.

मिचेल भी लगे पीछे

विराट कोहली तो 785 रेटिंग पॉइन्ट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंचे हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी उनके पिछ लगे हुए हैं. कोहली और मिचेल के बिच केवल 1 रेटिंग पॉइन्ट का अंतर है. मिचेल ने भी पिछले वनडे में 84 रन की पारी खेली, जिससे उनको टॉप पर बनाए रखा है. रोहित शर्मा, जो पिछले अपडेट तक नंबर 1 थे, पहले वनडे में सस्ती पारी (26 रन) खेलने के कारण तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट की ‘बैटिंग पैराडाइज’ पर टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, जानें पिच रिपोर्ट और चौंकाने वाले आंकड़े

28,000 इंटरनेशनल रनों का महा-कीर्तिमान

नंबर 1 बनने के साथ ही कोहली ने वडोदरा में एक और बड़ा इतिहास रचा. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह मुकाम अपनी 624वीं पारी में हासिल किया, जबकि महान सचिन तेंदुलकर ने यहाँ तक पहुँचने के लिए 644 पारियां ली थीं. अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है.

Exit mobile version