Vistaar NEWS

Happy Birthday Virat Kohli: अपने शानदार करियर में विराट कोहली ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड, इन 5 को तोड़ना नहीं है आसान

Happy Birthday Virat Kohli

विराट कोहली

Happy Birthday Virat Kohli: आज (5 नवंबर) क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट कोहली का 37वां जन्मदिन है. अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान से लेकर, भारतीय टीम की कप्तानी करने और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स को तोड़ने तक, विराट कोहली का सफर बेहद शानदार रहा है. विराट ने अपने शानदार करियर में रनों का अंबार लगाया है और कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना आने वाले बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं, बल्कि लगभग नामुमकिन सा लगता है.

वनडे में सर्वाधिक शतक

विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक 51 वनडे शतक जड़ दिए हैं. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. फिलहाल क्रिकेट में ऐसा कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है, जो इस रिकॉर्ड को खास बनाता है.

वनडे में सबसे तेज 13,000 रन

विराट कोहली ने केवल 278 वनडे मैचों में 13,000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (321 मैच) को काफी पीछे छोड़ दिया. इसके साथ सबसे तेज 10, 11 और 12 हजार का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. इतनी कम पारियों में इस माइल स्टोन तक पहुंचना विराट की कंसिस्टेंसी को दिखाता है.

टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक

टेस्ट क्रिकेट में, विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 6 दोहरे शतक हैं. यह रिकॉर्ड उनकी लंबी पारियां खेलने की क्षमता और टेस्ट मैच में टिके रहने के उनके दृढ़ संकल्प को दिखाता है.

वनडे में 57 के औसत के साथ 10,000 रन

वनडे क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का औसत (करीब 57.71) सबसे ज्यादा है. उनका यह औसत बताता है कि वह न सिर्फ बड़े रन बनाते हैं, बल्कि लगातार और प्रभावशाली ढंग से बनाते हैं. यह उनकी कंसिस्टेंसी का प्रमाण है, जिसे दोहराना बेहद कठिन है.

यह भी पढ़ें: ICC ने किया वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, स्मृति मंधाना के साथ तीम भारतीय शामिल

T20I में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’

भले ही विराट टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनके नाम सर्वाधिक 7 ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार दर्ज हैं. यह रिकॉर्ड उनके टूर्नामेंट और सीरीज में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने की आदत को साबित करता है. टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में इतनी बार सीरीज जीतने वाला प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी चुनौती है. इसके अलावा आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन (973) बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. अब तक कोई भी खिलाड़ इसके आसपास भी नहीं पहुंचा है.

Exit mobile version