IPL 2025: अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकार पहला खिताब जीत लिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 190 रन का टारगेट दिया. जिसे पंजाब की टीम हासिल नहीं कर सकी. इस जीत के साथ ही विराट कोहली का 17 सालों का इंतजार खत्म हो गया. टीम की दमदार जीत के बाद आज होमग्राउंड में खास कार्यक्रम हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे. यहां कोहली ने ट्रॉफी फैंस को समर्पित कर दी.
यह ट्रॉफी आप सब की है
आरसीबी के विक्ट्री सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन एम. चिन्ना स्वामी स्टेडियम में हुआ. जहां हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे. यहां टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्रॉफी को आरसीबी के फैंस को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि फैंस ने हमें 17 सालों से लगातार सपोर्ट किया है और यह ट्रॉफी उनके लिए ही है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी फैंस को प्यार के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ ग्रांउड में मौजूद फैंस का धन्यावाद किया.
आयोजन में मची भगदड़
विक्ट्री परेड से पहले एक बुरी खबर आई. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें एक महिला समेत 7 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: RCB Victory Parade से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़, 7 लोगों की गई जान, 25 से ज्यादा घायल
ऐसा रहा फाइनल मैच का हाल
फाइनल मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आरसीबी ने 9 विकेट गवाकर 190 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 7 विकेट गवाकर 184 रन ही बना सकी और पहला खिताब जीतने से चूके गए. आरसीबी के लिए फाइनल मैच में किफायती गेंदबाजी करने वाले क्रुंणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
