Vistaar NEWS

विराट कोहली से लेकर गौतम गंभीर तक… दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स हुए भावुक, की पहलगाम आतंकी हंमले की निंदा

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: जम्मु-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों ने जान गवा दी है. साथ ही 17 लोग घायल हैं. इस घटना के बाद सभी लोगों में गुस्सा और दुख है. इस घटना पर बॉलीवुड सितारे, राजनेताओं से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी दुख जताया है. उन्होंने मासूम लोगों पर हुए इस हमले की निंदा की और पीडितों के लिए संवेदना व्यक्त की.

विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर घटना पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुःख हुआ. पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने तथा अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले, इसकी प्रार्थना करता हूँ.” कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने स्टोरी लगाकर हमले की निंदा की और दुख जताया.

भारतीय तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में हुए हमले की खबर परेशान करने वाली है. मैं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ.”

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ. जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.”

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. इस भीषण हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थनाएँ.”

भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने भी घटना पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया. मेरी प्रार्थनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है.”

क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने इस घटना पर दुख जताते हुए कई सवाल उठाए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, “पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है. कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है… जहाँ इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि परिवारों को किस दर्द और आघात से गुजरना होगा.”

यह भी पढ़ें: LSG vs DC: दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से दी मात, राहुल-पोरेल ने जमाई फिफ्टी

Exit mobile version