Vistaar NEWS

IND vs SA: रांची में सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पास पहुंचा उतावला फैन, घुटनों पर बैठकर छुए पैर

IND vs SA Virat Kohli

मैदान में घुसा विराट कोहली का फैन

IND vs SA: रांची के भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे में एक खास पल देखने को मिला. जब भारतीय टीम के ‘किंग’ विराट कोहली ने अपना रिकॉर्ड तोड़ 52वां वनडे इंटरनेशनल शतक पूरा किया, तो उनका एक उतावला फैन ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में एंट्री की और कोहली के लिए प्यार जाहिर किया. यह घटना तब हुई जब विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया. कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे.

घुटनों पर बैठकर छुए पैर

फैन सीधे विराट कोहली के पास पहुंचा. बिना किसी देरी के, वह फैन कोहली के सामने घुटनों के बल बैठ गया और उनके पैर छूने लगा. इस घटना से कोहली भी हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह उस व्यक्ति को उठाया. उनके इस फैन की दीवानगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. जैसे ही फैन ने कोहली के पैर छुए, तुरंत हरकत में आते हुए सुरक्षाकर्मी उस फैन की ओर दौड़े और उसे मैदान से बाहर ले गए. हालांकि, इस बीच कोहली ने भी उस फैन को शांत रहने का इशारा किया.

रांची वनडे में विराट कोहली ने शानदार 135 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. कोहली का यह शतक बेहद ऐतिहासिक रहा. इस शतक के साथ उन्होंने क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड पहले सचिन के नाम था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे. लेकिन अब वनडे में 52 शतक के साथ कोहली ने यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रांची में फिर गरजा Virat Kohli का बल्ला, 52वें वनडे शतक के साथ ‘किंग’ ने मास्टर ब्लास्टर को छोड़ा पीछे

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन

Exit mobile version